विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० अपर्णा मिश्रा के निर्देशन में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष रमेश सिंह एवं जंतु विज्ञान विभाग के डॉ० अजय कुमार, सुश्री अनुष्का छोंकर व राजकुमार द्वारा छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व जिम्मेदारी निर्वहन का दायित्व बोध कराने हेतु “पृथ्वी के जीवों के बचाव व संरक्षण में ओजोन परत का छाता के रूप में योगदान” विषय पर पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाद्य जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया द्य छात्राओं द्वारा प्रदर्शित पोस्टरों का मूल्यांकन जंतु विज्ञान के प्राध्यापकों डॉ० अजय कुमार, सुश्री अनुष्का छोंकर व राजकुमार द्वारा किया गया जिसमे प्रथम स्थान बी०एस०सी प्रथम वर्ष की छात्र सोनम देवी, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बी०एस०सी प्रथम की प्रियंका सोनी व बी०एस०सी द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्ति सोनी ने इसी प्रकार तृतीय स्थान संयुक्त रूप स्वाति देवी व रूपमाला ने प्राप्त किया द्यक्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम देवी, द्वितीय स्थान कीर्ति सोनी व तृतीय स्थान रूपमाला ने प्राप्त कियाद्य इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को ओजोन परत के विविध कार्यों के बारे में विस्तार से बताने के साथ साथ सतत विकास पर भी जोर दिया जिसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आकर जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ओजोन परत के महत्त्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया द्य इस अवसर पर डॉ० सरिता गुप्ता, डॉ० गुलशन सक्सेना, डॉ शकुन्तला, डॉ० उत्तम कुमार शुक्ल व डॉ० रेखा वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारियों ने उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।