जिला न्यायाधीश कमलेश कुच्छल के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण हेतु किया गया रवाना
बांदा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बांदा के तत्वावधान में दिनांक 26 , 27 , 28 व 29.09 . 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। विशेष लोक अदालत के पूर्व जन जागरूकता हेतु जनपद न्यायाधीश कमलेश कुच्छल के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। उक्त तिथियों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाँदा की अध्यक्षता में प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। जिसमें एन 0 आई 0 एक्ट / चेक बाउन्स से संबंधित वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज मोहम्मद अशरफ अंसारी, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत कमलेश दुबे, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत मोहम्मद कमरुज़्ज़मा खान, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश, डी. ए. ए. श्रीमती शैला, अपर जिला जज पॉक्सो एक्ट अनु सक्सेना, विशेष न्यायाधीश ई सी एक्ट निरंजन कुमार, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय गुनेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय मनोज कुमार प्रथम, सिविल जज सीनियर डिवीजन अंजू कम्बोज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम नदीम अनवर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय गरिमा सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन अनुजा सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री शालिनी व सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय अभय कुमार एवं सदस्य स्थाई लोक अदालत रामप्रताप गुप्ता उपस्थित रहे,