व्यापार मंडल कंछल गुट ने ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करने की किया मांग
प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की नगर इकाई द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद करने की मांग की गई कहा गया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंचनपुर की नगर इकाई द्वारा तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा को सौंपा गया जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद करने की मांग की गई कहा गया कि भारतवर्ष में ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के कारण भारत के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है इसलिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाए यह भी मांग की गई कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए कथा एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट के नगर इकाई के महामंत्री मोहम्मद ताज सिटी की कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता उर्फ अन्नू उपाध्यक्ष हाजी जफर अहमद संगठन मंत्री इम्तियाज सिद्दीकी मीडिया प्रभारी एजाज अहमद तथा बृजेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।