Neet के एग्जाम में 3000 वी रैंक पाकर जनपद की बेटी ने किया फतेहपुर का नाम रोशन

 Neet के एग्जाम में 3000 वी रैंक पाकर जनपद की बेटी ने किया फतेहपुर का नाम रोशन



प्रतीक्षा चौधरी ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर से की थी उत्तीर्ण


फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के 12 वीं वाहिनी पीएसी में फोर्थ क्लास कर्मचारी जी दल में तैनात नरेश चौधरी की पुत्री प्रतीक्षा चौधरी ने Neet के एग्जाम में समूचे भारत में 3000 वें स्थान प्राप्त कर जनपद फतेहपुर का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षा चौधरी ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर से हाई स्कूल में 94% तथा इंटर में 90% लाकर उत्तीर्ण की थी। Neet की परीक्षा का परिणाम आने के उपरांत बेटी प्रतीक्षा के 3000 वी रैंक आने पर परिजनों में खुशी का माहौल देखने लायक था। परिजनों ने बेटी प्रतीक्षा को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सफलता के लिए खुशी मनाते हुए आशीर्वाद दिया। हमारे रिपोर्टर द्वारा जब प्रतीक्षा से पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने गुरुजनों तथा अपने माता पिता को दिया और बताया कि कड़ी मेहनत व लगन से इस मुकाम को हासिल किया है दोस्तों का सहयोग भी भरपूर मिला। वही प्रतीक्षा ने आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है।

टिप्पणियाँ