पराली जलाने पर 21 किसानों पर किया गया जुर्माना: उप कृषि निदेशक

 पराली जलाने पर 21 किसानों पर किया गया जुर्माना: उप कृषि निदेशक



फतेहपुर।उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि जनपद के कृषक भाइयों से अपील की जाती है कि फसल अवशेष (पराली) आदि को न जलायें अपितु यदि खेतों में फसल अवशेष (पराली) आदि है तो अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल को सूचित कर अवगत करा दें ताकि फसल अवशेष को नजदीकी गौशाला में संरक्षित किया जा सके। आज दिनांक 28.10.2022 को जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में 01 तथा खागा तहसील में 01 कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनें बिना एस०एम०एस० लगे फसल कटाई करते हुए पाये जाने पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सीज की गयी है। तहसील बिन्दकी में 03 किसानों, सदर तहसील में 11 किसानों तथा तहसील खागा में 07 किसानों को पराली जलाने के कारण रू० 2500/- प्रति किसान जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग के 11 कर्मचारियों के आवटिंत क्षेत्र में पराली जलाने की घटना हुयी है उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। खागा तहसील में 23 स्थानों, सदर तहसील में 18 स्थानों एवं बिन्दकी तहसील में 14 स्थानों गया। चौपाल लगाकर किसान भाइयों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र