पराली जलाने पर 21 किसानों पर किया गया जुर्माना: उप कृषि निदेशक

 पराली जलाने पर 21 किसानों पर किया गया जुर्माना: उप कृषि निदेशक



फतेहपुर।उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि जनपद के कृषक भाइयों से अपील की जाती है कि फसल अवशेष (पराली) आदि को न जलायें अपितु यदि खेतों में फसल अवशेष (पराली) आदि है तो अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल को सूचित कर अवगत करा दें ताकि फसल अवशेष को नजदीकी गौशाला में संरक्षित किया जा सके। आज दिनांक 28.10.2022 को जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में 01 तथा खागा तहसील में 01 कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनें बिना एस०एम०एस० लगे फसल कटाई करते हुए पाये जाने पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सीज की गयी है। तहसील बिन्दकी में 03 किसानों, सदर तहसील में 11 किसानों तथा तहसील खागा में 07 किसानों को पराली जलाने के कारण रू० 2500/- प्रति किसान जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग के 11 कर्मचारियों के आवटिंत क्षेत्र में पराली जलाने की घटना हुयी है उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। खागा तहसील में 23 स्थानों, सदर तहसील में 18 स्थानों एवं बिन्दकी तहसील में 14 स्थानों गया। चौपाल लगाकर किसान भाइयों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र