अध्यक्ष, मॉनीटिरिंग कमेटी शेल्टर होम, के साथ समिति के सदस्यों ने वृद्धाश्रम एवं अनाथालय, किया निरीक्षण

 अध्यक्ष, मॉनीटिरिंग कमेटी शेल्टर होम, के साथ समिति के सदस्यों ने वृद्धाश्रम एवं अनाथालय, किया निरीक्षण




बांदा - आज दिनांक 06. अक्तूबर .2022 को दोपहर 02:00 बजे वृद्धाश्रम, नरैनी रोड, पराग डेरी के सामने एम.डी. पुरम शर्मा भवन, बांदा व अनाथालय, वैदिक सेवा सदन बलखण्डी नाका, बांदा का निरीक्षण श्रीमती अनु सक्सेना, अध्यक्ष, मॉनीटरिंग कमेटी शेल्टर होम / अपर जिला जज- पाक्सो एक्ट बांदा, श्री हेमन्त कुमार कुशवाहा, सदस्य / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा एवं श्री बी०डी० गुप्ता, सदस्य / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया । निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के प्रबन्धक श्याम किशोर त्रिवेदी उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका के अनुसार वृद्धाश्रम में दो गार्ड सहित कुल 16 कर्मचारी नियुक्त है। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम में कुल पंजीकृत 123 संवासियों के सापेक्ष कुल 66 संवासी ही उपस्थित मिले जिनमें से 50 पुरुष व 16 महिला संवासी है। वृद्धाश्रम में 57 संवासी अनुपस्थित पाये गये जिन्हें प्रबन्धक द्वारा अपने घर, अस्पताल एवं निजी कार्यों से बाहर जाना बताया गया। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के भूतल व प्रथम तल में कुल 105 बेड पाये गये तथा प्रबन्धक द्वारा 28 बेड स्टोर में रखा जाना बताया गया किन्तु समिति के मत में वृद्वाश्रम में कुल पंजीकृत संवासियों की संख्या के सापेक्ष स्थान का अभाव है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रात्रि के भोजन हेतु आलू, परवल एवं टमाटर की सब्जी तैयार की जा रही है । वृद्धाश्रम के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि भोजन व नाश्ता गुणवत्ता पूर्ण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे तथा साग, सब्जी, दाल इत्यादि कम तेल में पकाया जाये, जिससे कि होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वृद्धजन के कपड़ो के साफ सफाई का विशेष ध्यान दें । वृद्धाश्रम में उपस्थित संवासियों को कोविड-19 का टीका लगया जा चुका है और वृद्धाश्रम में सभी संवासियों को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित दूरी बनाकर रखा जा रहा है। अध्यक्ष, मॉनीटिरिंग कमेटी शेल्टर होम, बांदा द्वारा वृद्धाश्रम के प्रबंधक को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि घर, अस्पताल व निजी कार्यों से बाहर गये संवासियों की वापसी पर उनका कोविड - 19 का परीक्षण कराने के पश्चात ही वृद्धाश्रम में रखना सुनिश्चित करें। अतः समिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा से अपेक्षा करती है कि वे प्रत्येक माह वृद्वाश्रम में एक चिकित्सा शिविर लगाकर वृद्धजनो की आंखो व कानो आदि की जांच कराकर इनका समुचित उपचार कर अपनी आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत करे । इस सम्बंध में पूर्व के निरीक्षण दिनांक 03.09.2022 को समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा को प्रत्येक माह में स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजन कराये जाने हेतु निर्देशित किया था किन्तु सितम्बर माह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा एक भी स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन नही कराया गया है जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है। समिति द्वारा बुन्देलखण्ड वैदिक सेवा संस्थान, अनाथलय बलखण्डी नाका बांदा में संचालित अनाथालय भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 07 बच्चे उपस्थित पायें गये। अनाथालय की ओर से आज सदस्य सन्तोष गुप्ता उपस्थित मिले ।

टिप्पणियाँ