नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले आरोपी के घर पुलिस की दबिश

 नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले आरोपी के घर पुलिस की दबिश



आरोपी की मां ने घर में ताला डालने का खाकी पर मढा मनगढ़ंत आरोप


चौडगरा (फतेहपुर)।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक तिराहे के समीप घर से एक नाबालिग किशोरी सहित युवती को पड़ोसी   गांव के रिश्ते में चाचा भतीजे ने दोनों किशोरी व युवती बहला फुसलाकर 21 सितंबर को भगा ले गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वो आरोपियों के घर किशोरी व युवती के कुशल बरामद की के लिए दबिश देने के लिए पहुंची। जहां औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आरोपी जीतू के घर चौकी इंचार्ज उमेश पटेल दबिश देने पहुंचे तो आरोपी की मां ने आरोप लगाया कि  घर में ताला डालकर आरोपी की मां को बाहर निकाल दिया। चर्चा है कि आरोपी बेटे को बचाने व खाकी पर दबाव बनाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है।

इस बाबत चौकी इंचार्ज चौडगरा उमेश पटेल ने बताया कि बहला-फुसलाकर किशोरी को  भगा ले जाने के आरोपी के घर किशोरी की बरामदगी के लिए। प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे पुलिस का कोई लेना देना नहीं।

टिप्पणियाँ