आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कीमती मवेशी की मौत
अमौली (फतेहपुर)।अमौली क्षेत्र के बरमपुर गांव में सोमवार कि बीती रात आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कीमती मवेशी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम द्वारा किसान की मदद के लिए रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है।
बरमपुर गांव निवासी किसान शिवपाल ने बताया कि सोमवार की गत रात्रि उनकी कीमती भैंस घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। देर रात के करीब जोरदार बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आकर नीम के पेड़ के नीचे खड़ी भैंस अचानक गिरी और मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पीड़ित किसान के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई। सूचना के बाद लेखपाल के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाते हुए किसान की आर्थिक मदद के लिए शासन को रिपोर्ट सौंपने का काम किया गया।