टीम कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मरीजों को वितरित किए फल
फतेहपुर।टीम कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष शाहनवाज अनवर कुरैशी ने ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकाबाद देते हुए हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे- पैदाईश की ख़ुशी पर अस्पताल पहुँच कर मरीज़ो की अयादत कर फल तक़सीम किया। उन्होंने सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए बताया कि हम सबके आका हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के खुशी के मौके पर कुरैशी समाज अपनी टीम कुरैशी समाज फतेहपुर की कयादत में ना सिर्फ मरीजों बल्कि आम जनमानस की हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह फरमाता है हमने तुम्हें सब जहानों के लिए रहमत बनाकर भेजा है। आप सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सारी कायनात के लिए रहमत बनकर आए हैं। अपने नेक विचारों के साथ ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश जिला अध्यक्ष शाहनवाज अनवर ने ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर लोगों से सप्रेम मिलकर उनके प्रति सौहार्द व प्रेम दिखाया तथा पीड़ितों को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। इस नेक काम में उनके साथ नदीम कुरेशी, दानिश कुरेशी, कामरान, इमरान आदि तमाम लोग रहे मौजूद।