ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भी हो लाभान्वित,जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भी हो लाभान्वित,जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन




बांदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा  जहां पर शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा को सौंपा।

आपको बताते चले कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया गया है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ० प्र० के पत्रकारो का सबसे बड़ा पंजीकृत सॅगठन है। शासन के राजाज्ञा से एसोसिएशन का एक सदस्य जिला पत्रकार स्थाई समिति मे विशेष आमंत्रित सदस्य होता है। प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में अभी तक सँगठन को अवसर नही प्राप्त हुआ। 1986 से पंजीकृत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो सदस्य प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति मे मनोनीत कर सबका साथ सबका विकास करने का सादर निवेदन किया गया है। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, उपाध्यक्ष नीरज निगम,  कोषाध्यक्षधर्मेंद्र सिंह, ,महामंत्री शिवम सिंह, रज्जब खां, मितेश कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह, मुलायम, श्रीराम गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार, संतोष कुमार दीक्षित, ओम प्रकाश गौतम, संदीप सिंह पटेल, संतोष कुशवाहा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ