जैन समाज और जीविताशा फाउंडेशन ने अस्पताल मे मरीजों व परिजनों को भोजन के पैकेट का किया वितरण

 जैन समाज और जीविताशा फाउंडेशन ने अस्पताल मे मरीजों व परिजनों को भोजन के पैकेट का किया वितरण




बांदा - खुशियॉं बाँटे-प्रदूषण नहीं इस दीवाली अपनो का सहयोग दीपावली खुशियों का एवं रोशनी का त्योहार है।दीवाली में हम चंद समय की खुशी के लिए अपनी मेहनत से कमाये रूपयो पर आग लगा देते है। कई परिवार ऐसे है, जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है ऐसे में वे त्योहार कैसे मनाए  अगर हम इस त्योहार पर किसी जरूरतमंद परिवार को भोजन,फल,मिठाइयां,कपड़े वितरित करके मदद करें उनके चहरो पर मुस्कान लाने का किसी के घर रोशनी करने का प्रयास करे तो यह दीवाली हमारे लिए सार्थक होगी।

जैन समाज और जीविताशा फाउंडेशन ने मिलकर जिला  अस्पताल मे जाकर भोजन वितरित किया फाउंडेशन के  सचिव कार्तिक जैन ने बताया की प्रति वर्ष की तहत इस वर्ष भी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पाँच सौ से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किये गये।जिसमे छोटे बड़े सभी लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ। दिलीप जैन,राजेश जैन,सचिन जैन, प्रखर जैन,शिवम सोनी, नितिन, वैभव, करन आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ