विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत/ उच्चायुक्त प्रतिमंडल ने डीएम एसपी के साथ आईटीआई मैदान में वोकल फार लोकल प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन
फतेहपुर।विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत / उच्चायुक्त के प्रतिनिधि मण्डलो में यथा- डाँ० पंकज शर्मा, भारतीय राजदूत-मैक्सिको, सुश्री नगमा मोहम्मद मलिक, भारतीय राजदूत-पोलैण्ड, सुधाकर दलेला, भारतीय राजदूत-भूटान,मनीष चौहान, भारतीय राजदूत-पुर्तगाल, राजकुमार श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-कोशिया, पीयूष श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-बहरीन, डॉ० राजेश रंजन, भारतीय उच्चायुक्त- बोत्सवाना का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आईटीआई परिसर में उद्योग विभाग द्वारा लगायी गयी वोकल फ़ॉर लोकल प्रदर्शनी में लगाये गए स्टालों जिसमे "एक जनपद एक उत्पाद के तहत बनाये गए सामग्री, विभिन्न जनपदों की मशहूर उत्पादों का अवलोकन किया और स्टालों में लगे उत्पादों और मार्केटिंग की जानकारी किये । कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती, खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा निर्मित आचार आदि को देखा और सराहा।
इसके पश्चात तेलियानी ब्लाक के ग्राम पंचायत हसनापुर सनी में बनाये गए अमृत सरोवर, महात्मा गांधी चिल्ड्रेन पार्क का अवलोकन किया। अमृत सरोवर में नाव में बैठकर नौकाविहार किया। अमृत सरोवर में बनाये गए सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी लिये। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर ग्राम पंचायत हसनापुर सानी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 शेरा सिंह के नाम पर बनाया गया है। अमृत सरोवर में पाथवे बनाया गया है चारो तरफ हरे पेड़ पौधे लगाए गए है। सरोवर के चारो ओर ग्रीन बाउंड्री बनाने का सुझाव राजदूत प्रतिनिधियो द्वारा दिये गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्राधिकारी नगर, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।