पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली तथा रात के अंधेरे में एक भागने हुआ सफल
खागा(फतेहपुर)।बदलवापुर गांव के जंगल मे गौकशी के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली एसओजी और खागा पुलिस ने अरेस्ट किया दूसरा साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसकी तलाश के लिए फोर्स जंगल सहित NH2 में फोर्स को एलर्ट कर तलाश करवा रही ।पुलिस एनकाउंटर में घायल इस बदमाश को देखे जिसके विरुद्ध वाराणसी, चंदौली, फ़तेहपुर सहित कौशांबी में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज थें गौतस्कर साथी के साथ लग्जरी कार में सवार होकर गौकशी करने की फिराक में था तभी एसओजी और खागा पुलिस को सूचना मिली जहां इन शातिर बदमाश को रोकने का प्रयास किया बदमाश चांद मोहम्मद उर्फ चांद बाबू पुत्र हिदायतुल्ला उर्फ छंगू दौलतपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशांबी का रहने वाला था जिसके पैर में गोली लगी है वहीं इसका दूसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है ,एडिशनल एसपी अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि एक गौवंशतस्कर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार फोर्स ने गिरफ्तार किया है उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। अभियुक्त के पास से एक गौवंश और गौवंश काटने के उपकरण सहित अवैध असलहा जिंदा कारतूस सहित एक लग्जरी कार बरामद हुई है, अभियुक्त के विरुद्ध विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए इनकी संपति कुर्क की जाएगी, एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है।