दिवाली उपहार पाकर खिले चेहरे
बिंदकी। फतेहपुर।श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा पांच सौ गरीब परिवारों को दिवाली उपहार वितरित किया गया।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी में आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवारों को चिन्हित कर दिवाली के पूर्व दिवाली सामग्री का पैकेट वितरित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी मोना ओमर ने मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र पटेल,उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा,नगर पालिका चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर,डॉ राजेश गुप्ता राजा भैया,नीलम सिंह भदौरिया,पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण ज्योति सिंह,अलंकार ओमर,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्कर्मा,प्रकाशवीर आर्य को प्रतीक चिन्ह स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया दिवाली उपहार पाकर के पात्र परिवारों के मुखियो के चेहरे पर खुशियां झलक पड़ी।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।मुख्य रूप से पदमचंद्र ओमर,विक्रम सिंह,अंशुल गुप्ता,आदर्श चौहान,अनुपम ओमर,वैभव शुक्ला आदि रहे।