आवास विकास बांदा के आवासीय भवनों में अवैध तरीके से चलाए जा रहे अस्पताल व क्लीनिक
बांदा - आवास विकास बांदा के आवासीय भवनों में अवैध तरीके से अस्पताल व क्लीनिक चलाए जा रहे है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले आवास विकास परिषद अधिशाषी अभियंता विकास गौतम को शिकायती पत्र सौंपा
आपको बतादे कि आवास विकास एक आवासीय योजना 1984, के तहत निमित है जिसमें कुछ सीमित भूखंड व्यवसायिक कामों के लिए आवंटित थे बाकी सभी खंड आवासीय थे। किन्तु वर्तमान समय में कुछ आवासीय भूखंडों को मनमानी व अवैध ढंग से बिना किसी नियम के अस्पताल व क्लीनिक खोले गए हैं। जिससे निकला गंदा कचरा मनमानी ढंग से मोहल्ले में फैलाते हैं। जिससे मोहल्ले में प्रदूषण व बीमारियां बढ़ी हैं। यहां आने वाले चार पहिया वाहन पार्किंग न होने से मनमानी ढंग से खड़ी होती हैं जिससे मोहल्लवसियों को जाम से जूझना पड़ता है ।आवास विकास से इन अवैध क्लीनिकों को जल्द से जल्द हटाया जाए जिससे आवास विकास के लोग सुकून से रह सकें । आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने कहा की न हटने की स्थिति में आवास विकास के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी आवास विकास परिषद व प्रशासन की होगी जिला प्रशासन बांदा को भी जल्द ही आवास विकास की इस गंभीर समस्या को अवगत कराया जाएगा !