बाला जी महाराज का विशाल भंडारा हुआ संपन्न
खागा(फतेहपुर) खागा तहसील के ग्राम बरकतपुर में राजेंद्र सिंह मास्टर द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दरबार के सेवक शिवचंद्र शुक्ल के सानिध्य में विशाल भंडारा किया गया।जिसमें सर्वप्रथम सभी बाला जी के भक्त एक साथ एकत्रित हो कर उनके गांव स्थिति हनुमान जी मंदिर में भोग लगाने के लिए गए,जहां पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना आरती की गई,तत्पश्चात सभी लोग झूमते गाते नचाते हुए वापस आकर मास्टर साहब जी के आवास में बाला जी महाराज जी का सुन्दर दरबार लगाया गया, फिर वहां पर पुनः आरती पूजन किया गया,इसके बाद फिर गुरु के रूप में दरबार के सेवक शिवचंद्र शुक्ल जी का भी पूजन किया गया। फिर कन्याओं का पूजन करने के बाद कन्या भोज के साथ भव्य भंडारे की शुरआत हुई,जहां पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री अनिल साहू, संगठन मंत्री जनार्दन त्रिपाठी,पूर्व प्रधान जंग बहादुर सिंह,बाला जी के भक्त अवधेश मिश्रा,दीपू तिवारी,धीरेंद्र शुक्ल,शुभम दीक्षित,उमाशंकर अवस्थी ,रामनरेश श्रीवास्तव, डा आर सी राय,अनुपम शुक्ल,अनुराग अवस्थी, सुभाष केशरवानी,धर्मेंद्र यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।