हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी पर हुसैनगंज कस्बे में निकाला गया जुलूस
अमन और भाईचारे का पैगाम लोगों तक पहुंचाने के लिए जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम अकीदत मंद
कस्बे के कदीमी रास्तों से गुजरा जुलूस जगह-जगह लगाए गए लंगर के स्टा
हुसैनगंज। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कस्बे में भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाया गया!मुस्लिमो का यह त्यौहार हर साल बड़े ही अकीदत मंद और सादगी के साथ मनाया जाता है! कल शनिवार को रात में कस्बे के जामा मस्जिद,खिन्नी तले वाली मस्जिद व कस्बे के अन्य मोहल्लों मोहल्लों में भी झालर लाइट व मोमबत्ती लगाकर रोशनी की गई, लोग अपने अपने घरों में मोमबत्ती जलाकर घर को रोशन किया! आज रविवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दोपहर बाद जामा मस्जिद में लोग इकट्ठे होकर जुलूस में शामिल हुए, जुलूस जामा मस्जिद से शुरुआत हुई छोटे बच्चो बड़ों बुजुर्गों के साथ तमाम लोग जुलूस में शामिल हुए!जुलूस में शामिल हाफिज नात पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे, छोटे-छोटे बच्चे इस्लामी परचम दिए जुलूस के आगे आगे चल रहे थे यह जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर तकिया, तिवारीपुर, दुर्गा चौराहा, पुरानी बाजार,नई सब्जी बाजार होते हुए शीतला मंदिर के बाद पोस्ट ऑफिस रोड पर पहुंचा! फिर वहां से हुसैनगंज चौराहा और पीसीपी इंटर कॉलेज होते हुए मुस्लिम चौक जुगियाना होते हुए खिन्नी तले वाली मस्जिद में समाप्त हुआ! इस जुलूस में हाफिज हाफिजुर रहमान साहब नात पढ़ते हुए चल रहे थे,इस जुलूस में लोग नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे वही जलसा में मिलाद की महफिल में उलमाए किरण पैगंबर इस्लाम की रियासत,अजमत बड़ाई व फजीलत बयान का लोगों को सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर ईमानदारी की जिंदगी गुजारने की गुजारिश भी कर रहे थे! आज के जुलूस में जगह-जगह लोगों ने लंगर बाटा।गया, डीजे की धुन पर या नबी सलाम अलेका या नबी रसूल सलाम अलैका, हुजूर की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा कैसे इस्लामी नारों की गूंज सुनाई दे रही थी!जुलूस के साथ पुलिस व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी! जुलूस देर शाम 5:00 बजे के करीब अपने यथावत स्थान खिन्नी तले वाली मस्जिद असनी रोड पर समाप्त हुआ! आज के जुलूस में हाफिज निहाल साहब,हाफिज वारिश, हाफिज हाफिज उर रहमान साहब, के अलावा लल्लन अहमद अब्दुल कुद्दुस, अब्दुल वहीद, रेहान, रईस अहमद हुसैनगंज ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, मुजम्मिल अख्तर, नसीम राइन मेराज राइन, लियाकत अहमद, दीन मोहम्मद, इरशाद अहमद, माशूक आतसबाज,समीर, सकीले अहमद शाहिद सैकड़ों लोग जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल हुए!