जिला गंगा सुरक्षा पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला गंगा सुरक्षा/पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में एमआरएफ सेंटर बनाये जा रहे है या बन गए है, उनकी क्रियाशीलता/निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराये। कूड़ा वाहनों में शत प्रतिशत जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए । पालीथीन जबतिकरण के कार्य मे तेजी लायी जाए और लोगो को पालीथीन प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी किया जाय और कपड़े के थैले के प्रयोग का बढ़ावा दिया जाए। नालों में कूड़ा करकट रोकने के लिए जाली लगवायी जाए। बैठक में ठोस अपशिष्ट, कंट्रक्शन वेस्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण में होने वाली प्रगति के संबंध में विस्तर से चर्चा की। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओ से कहा कि अपने दायित्यों का निर्वहन पूरे जिम्मेदारी से करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा, समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।