विकासखंड कमासिन में भी लंपी वायरस की चपेट में गोवंश
बांदा - जनपद में लगातार लंबी वायरस का संक्रमण गोवंश में बढ़ता जा रहा है हालांकि पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा टीकाकरण एवं इलाज हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है लेकिन फिर भी संक्रमण अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
आपको बता दे की विकासखंड कमासिन के कई गांवो में गायों को लंपी वाइरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है ,जिससे यहां भी इस बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ गई है लोहरा , कमासिन आदि गांवों में लंपी बीमारी से ग्रसित गौ माताएं देखी जा सकती है और उनका इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी कमासिन द्वारा किया जा रहा है। पशु चिकित्सालय कमासिन में कमासिन निवासी सांवलिया ने बीमारी से ग्रसित गौ माता को लेकर दिखाया , जिसका इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश सिंह के नेतृत्व में किया गया, उनसे जानकारी मिली की किसान मेला में सार्वजनिक रूप से गोपालकों से अनुरोध किया गया था कि लंपी बीमारी का टीका सब लोग अपने अपने गोबंशों को लगवा ले और गांव गांव जाकर भी हमारे द्वारा प्रयास किया गया लेकिन गोपालक इसको जरूरी नहीं समझ रहे और टीकाकरण से आनाकानी करते हैं जबकि 42 गौशालाओं में से 40 गोआश्रय केंद्रों में विधिवत टीकाकरण किया जा चुका है ,फिर भी इस बीमारी से बचाव के लिए हमारे स्टाफ द्वारा गांव- गांव जाकर लगातार प्रयास किया जा रहा है ।लंपी बीमारी फैलने की आशंका से किसानों व गोपालकों में भय का वातावरण बना हुआ है, यदि इस पर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो पूरे विकासखंड के 55 ग्राम पंचायतों में लंपी बीमारी गौ माताओं व गोवंश को अपनी गिरफ्त में ले लेगी।