राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर किसान की मौत
फतेहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जीआरपी थानाध्यक्ष सूर्यकांत पंडित ने बताया कि 55 वर्षीय अमरनाथ निवासी जजौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी हरिद्वार से संगम एक्सप्रेस से वापस अपने घर आ रहा था। बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे अमरनाथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर उतर कर सिराथू जाने के लिए डाउन ट्रैक के दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ब्रिज से न जाकर प्लेटफार्म से कूदकर नीचे से ही रेलवे ट्रैक पार कर जा रहा था। इस बीच डाउन ट्रैक के दो नंबर प्लेटफार्म पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक कौशांबी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गांव जजौली का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मगध एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की भोर मगध एक्सप्रेस से गिरकर 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के रतनपुर कालोनी निवासी रामनारायण जायसवाल का पुत्र विक्रांत जायसवाल कानपुर नगर में ही होजरी का काम करता था। बताते हैं कि आज भोर वह मगध एक्सप्रेस से पटना जा रहा था। सूत्रों के अनुसार विक्रांत ट्रेन के गेट पर बैठा था। जैसे ही रमवां स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची नींद का झोंका आने पर वह नीचे गिरकर काल के गाल में समा गया। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी पिंकी जायसवाल, नौ वर्षीय पुत्री सोनाली व ढाई वर्षीय पुत्र विराट छोड़ गया है।
वृद्ध ने तोड़ा दम, नाती का चल रहा इलाज
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर के समीप मंगलवार की दोपहर चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 70 वर्षीय वृद्ध व नाती बुरी तरह घायल हो गए थें जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव निवासी वृद्ध रामपति अपने 25 वर्षीय नाती नंद किशोर के साथ मोटरसाइकिल से मलवां थाना क्षेत्र के बादिलपुर नातिन की ससुराल जा रहा था। बाइक जैसे ही शहर क्षेत्र के बैरमपुर के समीप पहुंची इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम रामपति ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहमणपुर के समीप मंगलवार की देर रात ट्रक की चपेट में आ जाने से 52 वर्षीय बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ब्राह्मणपुर गांव निवासी स्व. मुन्नीलाल तिवारी का पुत्र संकठा प्रसाद तिवारी बाइक से खागा कस्बा किसी काम से आया था। रात नौ बजे वापस लौटते समय जब वह गांव के समीप पहुंचा उसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रेन से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। बिंदकी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आरपीएफ के जवान ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के थाना गोलकेरा गांव छटबाडी निवासी लोखन भराड़ी का पुत्र जुनास भराड़ी ट्रेन में बैठकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। ट्रेन जैसे ही बिंदकी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तभी अचानक चलती ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान संजय कुमार ने तत्काल घायल को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
17 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बुधवार की सुबह पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष चार, कल्यानपुर तीन, बकेवर एक, जहानाबाद दो, खागा कोतवाली प्रभारी एक, थरियांव दो, धाता तीन तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।