खखरेरू डाकखाना के सामने से हटवाया गया कूडे का ढेर
फतेहपुर।विजयीपुरक्षेत्र के डाकखाना के सामने कूड़े का बड़ा ढेर लगा था शिकायत के बाद गुरुवार ग्राम पंचायत ने कूड़े को हटवा दिया।
खखरेरू पोस्ट ऑफिस के सामने कूडा करकट और गंदगी का एक विशाल ढेर लगा था जिसकी शिकायत पोस्ट मास्टर ने उच्च अधिकारियों से की थी जिसका संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी शिवनंदन सिंह ने गुरुवार जेसीबी ट्रैक्टर लेकर पहुंच गये जहां दिनभर कडी मेहनत के बाद 18 ट्राली कूड़े को वहां से हटाकर साफ किया गया जिसके बाद डाकखाना के सामने सफाई देख लोग सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते रहे।