वृहद किसान मेला का आयोजन करेगा कृषि विश्वविद्यालय बांदा

 वृहद किसान मेला का आयोजन करेगा कृषि विश्वविद्यालय बांदा




बाँदा - कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा 3 दिवसीय किसान मेला का आयोजन दिनाँक 03 से 05 नवम्बर, 2022 को किया जाना सुनिश्चित है। बुन्देलखण्ड के कृषकों को कृषि से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी देने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले में   कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से कृषकों को जागरूक करने व समसामयिक कृषि निवेश (बीज आदि) उपलब्ध कराने के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखकर आयोजन किया जा रहा है। इस वृहद किसान मेले का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा के प्रसार निदेशालय द्वारा किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय किसान मेला के सफल आयोजन हेतु प्रसार निदेशालय द्वारा आवश्यक तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गयी हैं। उक्त जानकारी देते हुये विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा0 बी0 के0 गुप्ता ने बताया कि मेला के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी पत्रक (ब्रोसर) का विमोचन दिनाँक 23/09/2022 को विश्वविद्यालय के कुलपति, डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा किया  गया था। विश्व विद्यालय के  कुलपति ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि यह मेला बुन्देलखण्ड के सभी जिलों के कृषकों, कृषि उद्यमियों व कृषि निवेश विक्रेताओं का एक विशाल संगम होगा व इसके माध्यम से कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं आगामी नीतियों को जनमानस के मध्य प्रसारित किया जा सकेगा। डा0 सिंह ने यह भी बताया कि किसान मेला का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय की नियमित गतिविधि है अतः इसको शुरू करने के लिये राज्य सरकार से संस्तुति भी ली गयी है। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में एक किसान मेला मैदान तैयार किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष मेला का आयोजन होगा।  मेले से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सह निदेशक प्रसार, डा0 नरेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 7905894044 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ