थर्ड डिग्री से पुलिस हिरासत मेें युवक की मौत

 थर्ड डिग्री से पुलिस हिरासत मेें युवक की मौत



फतेहपुर। शहर के राधनगर पुलिस चैकी मे एटीएम हैकर के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये एक पुलिस हिरासत मे मौत हो गई। परिजनो का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत हो गई। तीन चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक, एसआई व सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के परिवार ने पुलिस पर रिश्वत न देने पर पिटाई से मौत होने का गंभीर आरोप लगाया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। 

ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (27) करीब 12 वर्षों से शहर के जयरामनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। युवक एमआर था। भाई अरविंद ने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे राधा नगर थाना पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे एटीएम हैकर के शक में पुलिस चैकी उठा ले आई। पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शनिवार को थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर एटीएम हैकरों का सच उगलवाने की कोशिश की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इससे घबराए पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में सत्येंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

इंसेट-

मृतक ने अनहोनी की जताई थी आशंका

मृतक से परिजनों को पुलिस द्वारा तीन लाख रुपये की डिमांड की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने असमर्थता जताई थी। इसपर मृतक सत्येंद्र ने पुलिस की सख्ती से किसी भी वक्त अनहोनी की आंशका जाहिर की थी।   

इंसेट-

भाई ने तीन लाख रुपये मांगने का लगाया आरोप

मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि पुलिस भाई को थाने ले जाकर उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे  होने की बात कह कर घर वालों से तीन लाख रुपये मांगाने की बात कही थी। इस पर सत्येंद्र ने थाने के  किसी स्टाफ के मोबाइल से इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। इसपर परिजनों ने रुपये देने में असमर्थता जताई। इसके बाद पुलिस की पिटाई से सत्येंद्र की मौत होने का आरोप लगाया है। 

इंसेट-

एसपी ने इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ.सुनील भारती से बात कर वीडियोग्राफी के साये में तीन चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसआई विकास सिंह के साथ कांस्टेबल देवेन्द्र यादव समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

टिप्पणियाँ