अज्ञात युवक को प्राइवेट बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत

 अज्ञात युवक को प्राइवेट बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत



बांदा - आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को कालू कुआं अंतर्गत एक प्राइवेट बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, बताया गया कि मृतक युवक को पहले किसी बाइक सवार ने टक्कर मारी थी। जिससे वह ठोकर खाकर गिर गया था। चोट लगने के बात मृतक उठ कर रोड में ही बैठा हुआ था। तभी बगल में खड़ी बस में सवारी भरने के बाद बस चालक ने रोड में बैठे हुए युवक को रौंद दिया। जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें जनपद बांदा में लगातार वाहनो से एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं। वही आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र सिंह ने बताया की युवक पैदल कहीं जा रहा था। जिसको एक बाइक सवार ने पहले ठोकर मार दी ठोकर लगने से युवक गिर गया। और उठकर रोड में ही बैठ गया। वहीं बाइक सवार से कुछ बहस करने लगा तभी बस चालक बगल में सवारी भर रहा था। बस चालक ने बिना देखे सुने बस को बढ़ा दिया। जिससे बस की चपेट में युवक आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह व्यक्ति कहीं पैदल जा रहा था। लेकिन मृतक की  पहचान समाचार लिखें तक उजागर नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी के द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है इसलिए विधिक कार्रवाई हेतु मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

टिप्पणियाँ