खराब पड़े भदावल पंप कैनाल को बनवाने के लिए दर-दर भटक रहा किसान

 खराब पड़े भदावल पंप कैनाल को बनवाने के लिए दर-दर भटक रहा किसान




बांदा - उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार किसानों के हित की बात कही जाती है और किसानों के लिए कई योजनाएं और कई तरह के बजट पास किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों को लाभ  नहीं मिल पता है और वो भुखमरी का शिकार हो जाते है। बताते चले पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा तहसील अंतर्गत ब्लाक बिसंडा के भदावल गांव का है जहा कई महीनो से भदावल पंप कैनाल खराब पड़ा है बिजली सप्लाई ठप पड़ी है और पाइप लाइन जर्जर स्थिति में है और नहर कई जगह कटी फटी पड़ी है जिससे कई गावों की सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही है हाल में में रबी की फसलों के पलेवा और सिंचाई का समय नजदीक है अगर सही समय पर किसानों को पानी नहीं मिलता तो इस क्षेत्र के गांव के किसान भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे इसकी सूचना किसानों ने कई बार जेई को दी दी लेकिन सुधार नहीं हो पाया वही किसानों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देने का कई बार प्रयास किया लेकिन न तो कार्यालय में अधिकारी मिलते न ही वो कभी फोन उठाते है जिससे अक्रोशित होकर एक दर्जन से ज्यादा किसान जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र देते हुए आप बीती सुनाई और बोला यदि जल्द से जल्द ये पंप नही चालू कराया गया तो हम आंदोलन और अनशन करेंगे जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। अब देखने लायक होगा जिला प्रशासन इस पर क्या करता है

टिप्पणियाँ