एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण मचा हड़कंप

 एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण मचा हड़कंप



बाहर की दवा लिखने पर कार्रवाई करने की हिदायत


बिंदकी फतेहपुर।उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण किया इसके चलते हड़कंप मचा रहा उप जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से कहा कि बाहर की दवा कतई ना लिखी जाए यदि कोई शिकायत मिली तो स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्यवाही की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर देखी और संतोष जाहिर किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उप जिला अधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा पहुंची उप जिलाधिकारी को अचानक आया देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया बेहतर सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्था देख कर संतोष जाहिर किया वहीं एसडीएम अंजू वर्मा ने अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह से कहा कि कोई चिकित्सक बाहर की दवा ना लिखें सरकारी अस्पताल में ही जो दवा है उन्हें मरीजों को दी जाए यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं बेहतर होने पर उन्होंने संतोष जाहिर किया काकी स्वास्थ्य सेवाएं लगातार इसी तरह बेहतर रखी जाए ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना आने पाए।

टिप्पणियाँ