जिला गंगा समिति द्वारा छठ पूजा के अवसर पर आदमपुर गंगा घाट में साफ सफाई का किया गया कार्य

 जिला गंगा समिति द्वारा छठ पूजा के अवसर पर आदमपुर गंगा घाट में साफ सफाई का किया गया कार्य



फतेहपुर।जिला गंगा समिति द्वारा गंगा छठ पूजा के अंतर्गत गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आदमपुर गंगा घाट पर सुबह साफ सफाई का कार्य किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी एवम नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने गंगा को साफ सुथरा व गंदगी न फैलाने के बारे मे जानकारी दी ।उधर ओम घाट में शाम को ओम घाट भिटौरा में जिला गंगा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा ओम घाट भिटौरा में गंगा आरती का आयोजन किया गया।  जिसमें नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा गंगा आरती में मौजूद गंगा भक्तों ने गंगा आरती कर दीपदान किया। गायत्री परिवार के डॉक्टर आर.पी. दीक्षित ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि जब तक हम सब खुद चाहेंगे तभी गंगा को साफ रखा जा सकता है।गंगा आरती में गायत्री परिवार के सदस्य व छठ पूजा के श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर.एल.सैनी, गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, रविंद्र सिंह, माया गुप्ता ,किरण सिंह, रचना, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, गंगा बचाओ सेवा समिति के मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी ,सुरेंद्र पाठक, वन दरोगा अभिनव सिंह , सुभाष यादव, अवधेश यादव, ब्रजेश कुमार, श्री राम मौर्य, स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ