मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
बिंदकी फतेहपुर।पारिवारिक पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी हो गई है।
बताते चलें कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बरेठी गांव में पुरानी पारिवारिक विवाद के चलते रविवार की देर रात को मारपीट हो गई थी जिसमें रंजीत उम्र 50 वर्ष पुत्र शिवनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया था जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल कानपुर रिफर किया गया था सोमवार की रात को हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने मृतक रंजीत के भाई लालबाबू पुत्र शिवनंदन की तहरीर पर धर्मेंद्र पुत्र जगदीश तथा जगदीश पुत्र शिवनंदन तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।