नवयुवक मा दुर्गा कमेटी फरीदपुर द्वारा रामनवमी को किया जाएगा विशाल भंडारे का आयोजन
फतेहपुर।नवयुवक मां दुर्गा कमेटी फरीदपुर मोड़ सोसाइटी समिति बिंदकी द्वारा नवमी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें आचार्य चंदन तिवारी पूजा-अर्चना करेंगे कार्यक्रम के संचालक विनय कुमार द्विवेदी हर्षित द्विवेदी ने बताया कि रामनवमी के दिन सुबह से ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भंडारे में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की भंडारे में प्रमुख रूप से राष्ट्रवादी बजरंग दल पूर्व जिला विद्यार्थी प्रमुख शिवम गुप्ता बाबा टायर शशांक गुप्ता अंकित मौर्य अजीत सविता समेत कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं।