मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन

 मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन



अत्यधिक बारिश के कारण धान की फसल का हुआ नुकसान


बिंदकी फतेहपुर।पिछले दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों के धान के फसल का भारी नुकसान हुआ है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि सर्वे कराकर किसानों का मुआवजा दिया जाए वरना यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।

बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक हुई बैठक में अधिक वर्षा के कारण किसानों की नष्ट हुई फसल का मुद्दा छाया रहा इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों के धान की फसल का भारी नुकसान हुआ है इसलिए किसानों के नजदीक में धान की फसल का सर्वे सरकार कराएं और मुआवजा देने का काम किया जाए उन्होंने कहा कि यदि यह काम नहीं किया जाता तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं और सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे इसके अलावा धरना प्रदर्शन में चौड़गरा कस्बे से लेकर बिंदकी कस्बे तक और बिंदकी कस्बे से लेकर ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग को बनवाए जाने की भी मांग की गई। कहा गया जर्जर सड़क के कारण वाहन तो दूर वर्तमान समय में पैदल चलना भी कठिन हो रहा है इस मौके पर यूनियन के नेता छोटे लाल सोनकर को यूनियन कार्ड जिला उपाध्यक्ष बनाया गया और फूल माला डालकर स्वागत किया गया इस मौके पर छोटे लाल सोनकर ने कहा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी निभाने का पूरा प्रयास किया जाएगा इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम जिला महामंत्री नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा महिला इकाई की जिला अध्यक्ष कंचन सिंह तहसील अध्यक्ष महिला इकाई ममता गुप्ता के अलावा सबित्री ज्ञान सिंह पटेल मोहित छोटेलाल प्रेम सिंह मंजिल कप्तान यादव शुभम सिंह यदुनंदन आर तथा नसरत सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ