विश्व पशु दिवस के अवसर पर डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने पशु पूजन कर गायों को लगाया तिलक

 विश्व पशु दिवस के अवसर पर डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने पशु पूजन कर गायों को लगाया तिलक



फतेहपुर।"बेजुबान हैं पशु पक्षी बेचारे,लेकिन हैं परम मित्र हमारे।चलो एक पहल चलायें, सारे जीवों को बचाएं।।"इसी भाव को हृदय में रखकर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व पशु दिवस के अवसर पर यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पशुओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करने हेतु पशुपूजन किया गया।डॉ अनुराग द्वारा गायों को तिलक लगाकर, माल्यार्पण व आरती की गई एवं उन्हें फल खिलाया गया साथ ही कुत्तों को बिस्कुट व स्टेशन में बंदरों को चना व केला खिलाया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि पशुओं का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है यदि पृथ्वी से पशु गायब होने लगे तो पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन बिगड़ जाएगा।लोगों को हमारे पारिस्थितिकी तंत्र व हमारे जीवन मे जानवरों के महत्व का एहसास कराने के लिए परिस्थितिकीविदों ने 1931 में विश्व पशु दिवस की शुरुआत की।जानवरों के अवैध शिकार,शिकार,वनों की कटाई,प्रदूषण सैकड़ों प्रजातियों के विलुप्त होने का कारण बने हैं।हम सभी को पशुक्रूरता को समाप्त करके जानवरों व हमारे जीवन मे उनके योगदान के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहिए।इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,अभिनव श्रीवास्तव व लक्ष्मण बाबा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ