अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, मौत

 अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, मौत



फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर पनिहा नाला के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चॉदपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव निवासी नोखेलाल प्रजापति का पुत्र पंकज आज सुबह ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर जहानाबाद जा रहा था। बताते है कि ट्रैक्टर जब रोशनपुर पनिहा नाला के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चलते पंकज प्रजापति की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा व 11 माह की पुत्री रिया छोड़ गया। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।


दीवार ढहने से महिला की मौत


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरईया में बीती रात दीवार ढह जाने से 62 वर्षीय वृद्ध महिला की दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरईया गांव निवासी बाबू राम की पत्नी बृजरानी रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रही थी तभी अचानक दीवार ढह गई जिसके मलवे के नीचे महिला दब गई। शोर शराबा सुनकर परिजन व आस पास के लोगों ने जल्दी जल्दी मलबा हटाया तब तक देर हो चुकी थी। वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


लाइन काटने गये संविदाकर्मियों को पीटकर किया घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गढीवा में गुरूवार की देर शाम बिजली काटने गये दो संविदाकर्मियों को दबंग युवक ने अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिये पुलिस ने सदर अस्पताल ले गये। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के कलेक्टरगंज मोहल्ला निवासी संविदाकर्मी राकेश कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा व संविदाकर्मी सुरेश कुमार पुत्र स्व0 हरीलाल 27 वर्ष निवासी मुराईनटोला जो हरिहरगंज पावर हाउस में संविदा के पद पर कार्यरत है। देर शाम गढ़ीवा मोहल्ले के रहने वाले नारेन्द्र उर्फ लल्ली ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर घेर लिया ओर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया तथा धमकी देते हुये फरार हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजते हुये पुलिस ने नारेन्द्र उर्फ लल्ली व उनके अज्ञात साथियों के साथ मुकदमा पंजीकृत करते हुये अपनी तहकीकात शुरू कर दिया है। इलाज के दौरान राकेश मिश्रा ने बताया कि जेई कल्लू राम यादव ने कुछ दिन पूर्व नारेन्द्र की बिजली काट दिया था। कल रात 08 बजे जेई के कहने पर वह गढीवा पहुंचा जहॉ नारेन्द्र ने अपनी लाइन जोडवा लिया था जिसे काटने के लिये वह सीढ़ी लगाने लगा तभी आरोपी अपने साथियों के साथ आया और दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया।


सड़क हादसों में तीन घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रमवा पंथुवा निवासी चन्द्रशेखर का 32 वर्षीय पुत्र देवराज गांव के ही स्व0 जियालाल का 55 वर्षीय पुत्र शिवशंकर के साथ बाइक से गांव से शहर किसी काम से आ रहे थे जैसे ही गांव से कुछ दूर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक खंती में जा गिरी जिससे दोनों घायल हो गये। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के बेनू गांव निवासी रामसजीवन का 30 वर्षीय रामस्वरूप लाही का बीज लेने पैदल जा रहा था जैसे ही गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


युवक ने जान देने का किया प्रयास


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर में शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 50 वर्षीय अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सहवाजपुर गांव निवासी संतोष का पुत्र धर्मेन्द्र ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


24 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, मलवा तीन, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी छह, जहानाबाद एक, चॉदपुर तीन, गाजीपुर दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने सात लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ