अपराधी प्रवृत्ति के 22 लोगो पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 22 लोगो पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बुधवार की सुबह पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी आठ, हुसैनगंज चार, मलवा एक, किशनपुर दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी तीन, जहानाबाद दो तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने दो पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।


मारपीट में अधेड़ पर ईंट से प्रहार, मौत, जांच शुरू


फतेहपुर। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव निवासी 45 वर्षीय परचून दुकानदार खुशनुर अहमद पुत्र मो.बसीर पर शोहदे के घर आने के विरोध करने पर मंगलवार की शाम ईंट से प्रहार कर दिया। पीड़ित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने चार के खिलाफ गैर इरादतान हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला निवासी मोहम्मद मुशाहिद पुत्र खुशनूर ने बताया की पड़ोस के ही रहने वाला साहिल पुत्र मुस्ताक बंगाली अक्सर घर आता जाता था। पिता खुशनूर ने इसका विरोध किया तो साहिल ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख साहिल, तौकीर पुत्रगण मुस्ताक बंगाली, शहनाज पत्नी मुस्ताक बंगाली व मुस्ताक बंगाली पुत्र मुख्तार ने खुशनूर पुत्र मो.बसीर के सिर पर लाठी और ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने अपने निजी वाहन से पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत में कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय रास्ते में पीड़ित ने दम तोड़ दिया। बीच-बचाव में दिवंगत की पत्नी रसीदा बानो भी चुटहिल हो गई। दिवंगत के बेटे मोहम्मद मुशाहिद की तहरीर पर पुलिस ने साहिल, तौकीर पुत्रगण मुस्ताक बंगाली, मुस्ताक बंगाली पुत्र मुख्तार व पत्नी शहनाज के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व गैर इरादतान हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


कर्ज में डूबे किसान ने लगाई फांसी


फतेहपुर। चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा डेरा मजरे मवई में कर्ज में डूबे 52 वर्षीय अधेड़ ने गांव के बाहर पेड़ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार बगहा डेरा मजरे मवई गांव निवासी भगवानदीन का पुत्र रामबहादुर ने मई में कर्ज लेकर अपनी पुत्री की शादी की थी उसके बाद कर्जदार हमेशा उससे तगादा करते थे इसी क्षुब्ध होकर उसने गांव के बाहर बबूल के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


पॉच सौ रूपये न मिलने पर युवक ने लगाई फांसी


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुढवा में मेला देखने के लिये पॉच सौ नही मिलने पर 22 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बुढवा गांव निवासी रायबहादुर रैदास का पुत्र कुलदीप उर्फ अंशुल गांव में लगा मेला देखने के लिये परिजनों के लिये पॉच सौ रूपये मॉग रहा था जिस पर घर वाले उसे सौ रूपये देकर ही टरका दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर गांव के बाहर अपनी ही शर्ट से आम के पेड़ से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक की मॉ सुरजिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है।


खड़े ट्रक से ट्रक टकराया, चालक की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग एनएच-2 में मंगलवार की देर रात ट्रकों की भिड़न्त में 45 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गांव निवासी बड़े का पुत्र छेद्दू जो ट्रक चालक था। बताते है कि मंगलवार की रात लगभग 9ः30 बजे गेंहू चावल लादकर मलवा जा रहा था जैसे ही ट्रक नउवा बाग एनएच-2 में पहुंचा तभी रोड किनारे खड़े से जा टकराया जिससे चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, खलासी की मौत


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा ललौली रोड़ के समीप बुधवार की भोर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिससे 19 वर्षीय खलासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लखनऊ जनपद के थाना बंथरा गांव गड़रियनखेड़ा निवासी हरिश्चन्द्र का पुत्र शुभम कश्यप जो ट्रक चालक गनेश साहू पुत्र विजय साहू निवासी जमला थाना अचलगंज जनपद उन्नाव के साथ लखनऊ से बांदा खाली ट्रक लेकर जा रहा था।  बताते है कि जैसे ही वाहन बिन्दकी कोतवाली के जोनिहा ललौली रोड महबिरिया पैलेस के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिससे खलासी  शुभम कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, 

मामा ने लगाया मारने का आरोप 


फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय विवाहिता की हालत बिगड़ जाने पर उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया वही मृतका के मामा ने पति पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी रोशन निषाद की पत्नी सीमा देवी की हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का मामा दशरथ ने बताया कि उसकी भांजी की शादी 9 जून 2021 को हुई थी। शादी के 15 दिन बाद से ही पति आय दिन उसे मारता पीटता था। उसने बताया कि दामाद मुम्बई में नौकरी करता है और फोन पर अक्सर किसी लड़की से बात किया करता था। इसका विरोध करने पर दामाद पीटता था। चार दिन पूर्व बुरी तरह पीटने के बाद सीमा को उसके मायके इसी थाने निधवा गांव छोड़ आया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।


युवक ने खाया जहर


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम चखेडी में बुधवार की सुबह 32 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चखेड़ी गांव निवासी महेश द्विवेदी का पुत्र भोला द्विवेदी ने आज सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


कार की टक्कर से दम्पति घायल


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा एनएच-2 में बुधवार की सुबह चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार खखरेरू कस्बा मोहल्ला कटरा निवासी ऐजाज अहमद का 40 वर्षीय पुत्र खुशनूर अपनी 34 वर्षीय पत्नी अफशाना के साथ बाइक द्वारा शहर किसी काम से आया था। आज सुबह वापस जाते समय जैसे ही बाइक हसवा के समीप एनएच-2 में पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ