बसंती खेड़ा गांव सहित 4 स्थानों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सहायक अभियंता के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।बसंती खेड़ा गांव सहित चार स्थानों में जल्दी उप स्वास्थ्य केंद्र तैयार होंगे जिसके चलते ग्रामीणों को नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी खजुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने सहायक अभियंता के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया।गुरुवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के स्थान का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा डॉ धर्मेंद्र सिंह तथा सहायक अभियंता राकेश साहू ने निरीक्षण किया इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने खजुहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बिलौना अजमतपुर तथा कसियापुर गांव में भी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस मामले में डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चारों ही स्थानों में जल्दी उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे जिसके लिए जगह का निरीक्षण किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल सकेंगे।