बुंदेलियों ने भागवत रत्न नवलेश जी महराज से राज्य बुंदेलखंड राजधानी चित्रकूट निर्माण हेतु मांगा आशीर्वाद
संतो के आशीर्वाद से बनेगा राज्य बुंदेलखंड - प्रवीण पाण्डेय
खंड खंड अखंड बने, राज्य बुंदेलखंड बने
फतेहपुर/ असोथर।नगर में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास भागवत रत्न नवलेश जी महाराज से बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने भेंट की l समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने भागवत रत्न का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया l समिति द्वारा राज्य बुंदेलखंड राजधानी चित्रकूट निर्माण हेतु भागवत रत्न का आशीर्वाद सहयोग मांगा l
प्रवीण पाण्डेय ने अपने अनुरोध पत्र के माध्यम से आग्रह किया की महाराज जी , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक बीते कई वर्षों से पृथक राज्य की मांग करते आ रहे हैं। कोई भी विशेष मौका रहा हो, स्वयंसेवकों ने अपनी मांग दोहराई है। स्वयंसेवकों ने खून से उनतीस बार पत्र लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भेज बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बंधन से मुक्ति की मांग की है । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी बाजपेई जी ने तीन राज्य बनाए थे। भाजपा हमेशा से छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। यदि ऐसा न होता तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी एक साथ तीन नये राज्य न बनाते। आप बुंदेलखंड के शोषण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराएं और साथ ही पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को सशक्त आवाज प्रदान करें। पिछले वर्ष चित्रकूट में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाधिवेशन में जिस तरह से बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठा, उससे हम बुंदेले खासे उत्साहित हैं। इस दिशा में हमें उम्मीद की किरण दिखने लगी है। चित्रकूट में अलग राज्य का मुद्दा मुखर करने में जो प्रशंसनीय भूमिका l जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य ने निभाई, हम चाहते हैं कि वही भूमिका आप भी निभाएं। हमीरपुर के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कई बार लोकसभा में बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठाया है। उनका साथ बुंदेलखंड के बाकी सांसदों ने नहीं दिया, जिससे सकारात्मक प्रभाव नहीं हो सका। जिस तरह सरकारें आर्थिक लाभ केलिए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों को मिटाकर बुंदेलखंड को खनन हब बनाने में जुटी हुई हैं, उससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ेगा। बुंदेलखंड की अस्मिता, स्वाभिमान, भाषा, संस्कृति और संपदा बचाने के लिए पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण बहुत जरूरी है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व केन्द्र तीनों जगह भाजपा की सरकार हैं। बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा।