स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करें अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राएं

 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करें अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राएं



फतेहपुर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के (मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप (भारत सरकार छात्रवृत्ति) योजनान्तर्गत जनपद में समस्त परिषदीय निजी विद्यालय / प्राइमरी विद्यालय / उच्च प्राइमरी विद्यालय / माध्यमिक विद्यालय / उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित प्री-मैट्रिक,(कक्षा 1 से 10) पोस्ट-मैट्रिक (11 से डिग्री), मेरिट कम-मीन्स (प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स) योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट http%//scholarships.gov.in (National Scholarship Portal) पर दी गयी व्यवस्था के तहत निम्न समय सारणी के अनुसार समयान्तर्गत अल्पसख्यक समुदाय छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो निम्नवत है:-

प्री-मैट्रिक / बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृत्ति योजना  

एम०एस०पी० पोर्टल खुलने की तिथि-20-07-2022

 आवेदन करने की अंतिम तिथि-15-11-2022

विद्यालय स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-30-11-2022

जिला स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-15-12-2022

पोस्ट मैट्रिक / उच्च कोर्स / मेरिट कम - मीन्स छात्रवृत्ति योजना एन०एस०पी० पोर्टल खुलने की तिथि-20.07.20222

आवेदन करने की अंतिम तिथि-30.11.2022

विद्यालय स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-15.12.2022

जिला स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-30.12.2022

उक्त समय सारणी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय/शिक्षण संस्थाओं / मदरसों को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र / छात्राओं के आवेदन किये जा सकते है।

नोट- जिन विद्यालय / शिक्षण संस्थाओं के नोडल अधिकारी द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है वे विद्यालय / शिक्षण संस्था नोडल अधिकारी का आधार प्रमाणीकरण करा लें आधार प्रमाणीकरण के बिना छात्र/ छात्राओं के आवेदन नहीं हो सकते है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र