अन्ना जानवरों से परेशान किसान
किसानों ने उपजिलाधिकारी नरैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बांदा - अन्ना जानवरों से परेशान पुकारी गांव के आधा सैकड़ा किसानों ने उप जिला अधिकारी नरैनी के माध्यम से सूबे के मुखिया को भेजा ज्ञापन,, 1 सप्ताह के अंदर नहीं हुई व्यवस्था तो करेंगे भूख हड़ताल जनपद के विकासखंड नरैनी अंतर्गत पुकारी गांव के आधा सैकड़ा किसानों ने एसडीएम नरैनी के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवगत कराना है कि जनपद बांदा विकासखंड नरैनी के पुकारी गांव में एक वर्ष पूर्व से निराश्रित गाय लगभग 3 सैकड़ा हम किसानों की खरीफ फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है एवं 30 प्रतिशत रवि की फसल को खत्म कर दिया है,, निवेदन करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार हमारी फसल की सुरक्षा हेतु निराश्रित गायों की शासन स्तर पर सुरक्षा कराई जाए अन्यथा की स्थिति में हम सभी किसान व किसान के परिवारिक जानो सहित तहसील परिसर नरैनी में परिवार सहित भूख हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे सक्षम अधिकारी द्वारा हम किसानों को सूचित कर स्थलीय निरीक्षण किया जाए ता की सच्चाई सामने आ सके क्योंकि चाटुकार कर्मचारियों द्वारा झूठा जवाब देकर आपको सूचित कर दिया जाता है जापान देने में से समाजसेवी राम किशोर उपाध्याय,, छोटे यादव राहुल चतुर्वेदी पूर्व प्रधान पुकारी रतीभान चतुर्वेदी पूर्व प्रधान गुलिया बर्मा अरविंद कुमार गंगोत्री राजकुमार रमेश वर्मा खुला भूरा संतोष कुमार तिवारी प्रेमचंद्र यादव राजा केवट रज्जू यादव सहित आधा सैकड़ा किसान उपस्थित रहे