बहन के द्वारा भाई को मृतक दिखा कर जमीन पर कब्जा कर बेचने का आरोप

 बहन के द्वारा भाई को मृतक दिखा कर जमीन पर कब्जा कर बेचने का आरोप



पीड़ित व्यक्ति अपने जीवित होने का दे रहा सबूत, लगाई जिलाधिकारी से गुहार


बांदा - भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की आड़ में बहन ने भाई को मृतक दिखा करके पहले तो जमीन में कब्जा कर लिया फिर कब्जा करने के बाद जमीन को बेचने का आरोप लगाया गया है बताया गया कि भाई की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण बाहर परदेश में किसी तरह से गुजर बसर करता है। लेकिन इसका फायदा उठाकर बहन ने भाई शोभाराम सिंह निवासी ग्राम  सकतपुर तहसील नरैनी जिला बांदा का निवासी है। जिसकी मृत्यु दिखाकर जमीन का फर्जी बैनामा दिखा कर जमीन पर कब्जा कर लिया, बताया गया की जमीन बहन के द्वारा बेच भी ली गई है। जिसकी शिकायत लेकर आज पीड़ित परिवार जिलाधिकारी बांदा के पास आया था। वह अपने जीवित होने का सबूत प्रत्यक्ष रूप से दे रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है। क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा।

टिप्पणियाँ