सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बांदा पुलिस द्वारा आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़
बांदा - आज भारतीय एकीकरण के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन बांदा में "रन फॉर यूनिटी" 05 किमी0 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा भाग लिया। इस मैराथन का को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा डॉ0 विपिन कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मैराथन का प्रतिभाग कर शहर के प्रमुख चौराहों/ स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु जियाउद्दीन अहमद आदि मौजूद रहे।