बोर्ड आफ इलेक्ट्रोपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश ने काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक प्रबंधक को बनाया जिला प्रभारी
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग -6 के अनुसार बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति की शिक्षा चिकित्सा रजिस्ट्रेशन अनुसंधान एवं विकास हेतु कार्य करता है।तथा प्रदेश के समस्त अधिकृत इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों का जनपदीय पंजीयन भी करता है।
सेवा एवं विकास की इसी मंशा के अनुसार बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रोपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश ने काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खंभापुर फतेहपुर को जनपदीय कार्यालय बनाया है और डॉक्टर वकील अहमद को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी से संबंधित शिक्षा ,चिकित्सा ,रजिस्ट्रेशन आदि सभी जानकारी के लिए काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक, खम्भापुर, से संपर्क कर सकते हैं।