ट्रेन से कटकर महिला की मौत

 ट्रेन से कटकर महिला की मौत 



फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज पूर्वी केबिन के समीप एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। 

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम ओवर ब्रिज पूर्वी केबिन के समीप एक महिला ट्रेन से कट गई। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर परिजनों को जब एक महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी हुई तो वह मार्च्युरी हाउस पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त गुड़िया देवी पत्नी भईयालाल (45) निवासी टिकुरी खागा के रूप में करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व गुड़िया अपनी पुत्री की ससुराल इस्कुरी गांव गई थी। जब वह वापस आ रही थी तब यह हादसा हो गया। 


सड़क हादसे में अधेड़ की मौत 


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव निवासी घसीटे पुत्र सिद्धलाल (55) किसी काम से जा रहा था। जब वह थरियांव कस्बा के समीप नेशनल हाईवे पार करने लगा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलंेस ने घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 


महिला ने खाया जहर 


फतेहपुर। मानसिक तनाव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव निवासी देवीचरण की 30 वर्षीय पत्नी विजय लक्ष्मी कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। मंगलवार को उसने जान देने के इरादे से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत सामान्य है। 


एक दर्जन पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर। जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले की आधा दर्जन थानों की पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने तीन, राधानगर एक, किशनपुर एक, कल्यानपुर एक, औंग दो व हथगाम थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। 


बलात्कारी गिरफ्तार


फतेहपुर। बलात्कार के एक मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को जानकारी मिली कि थाने में दर्ज बलात्कार के एक मुकदमें का वांछित कहीं भागने की फिराक में बिंदकी बस स्टाप पर खड़ा है। सूचना मिलते ही एसआई अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अमित पांडेय पुत्र दिनेश चंद्र निवासी पक्की तैलया कस्बा व थाना वाह जनपद आगरा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ