हेल्थ एटीएम का साध्वी नें किया वर्चुअल शुभारंभ
12 मिनट में 32 हेल्थ जांच से ग्रामीण होंगे लाभान्वित
स्वास्थ्य के प्रति सजग सरकार की पहल का स्वागत कर जताया आभार
चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के मलवां विकास खंण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा वर्चुअल हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ गोपालगंज पर तथा भिटौरा पीएचसी में बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में हर्षोल्लास के साथ भव्य साज सज्जा के साथ सजावट की गई। अस्पताल आए रोगियों में आधुनिक मशीन के जरिए हेल्थ जांच करवाते हुए मशीन के प्रति आकर्षण व जांच को लेकर उत्साह बना रहा।
मुरादीपुर निवासी संतोष कुमार नें आधुनिक मशीन के प्रति सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का जिले की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकार की पहल स्वागत योग्य 12 मिनट में 32 सम्पूर्ण जांच से गरीब का इलाज बेहतर हो सकेगा।
इस मौके पर भाजपा मलवां मण्डल अध्यक्ष पंकज शुक्ला, एसीएमओ डा इस्तियाक डा आर के सिंह, डिप्टी सीएमओ सुरेश कुमार के साथ डॉ अरुण द्विवेदी पीएचसी प्रभारी गोपालगंज, डा अरविन्द, जावेद रजा, पर्यवेक्षक इन्द्रपाल रामकुमार साहू रहे मौजूद ।
आसान होंगी यह जांचें
हेल्थ एटीएम मशीन भार के जरिए, ब्लडप्रेशर, सुगर, हिमोग्लोबिन, C. B.C जांच, विजन टेस्ट, B.M.I , पल्स, सहित कई जांच कम समय पर रोगी को जल्द उपचार मिलने पर राहत मिलेगी।