दो शातिर अपराधी देशी तमंचा,कारतूस व देशी बमों के साथ गिरफ्तार

 दो शातिर अपराधी देशी तमंचा,कारतूस व देशी बमों के साथ गिरफ्तार   



फतेहपुर। थाना बकेवर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को तमंचा, कारतूस व देशी सुतली बमों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक गिंरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज रात लगभग साढ़े तीन बजे मुसाफा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने मुखविर की सूचना पर  अपने हमराह कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह व शशि शेखर के साथ भुलभुलियापुर से बेता की तरफ जाने वाले रोड पर घेराबंदी कर दो शातिर अपराधियों  सत्यप्रकाश सविता उर्फ अजय 22 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल निवासी शकूराबाद  को एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ व सलीम 38 वर्ष पुत्र रफीक निवासी बजरिया थाना बिंदकी को दो सुतली बमों व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है।   गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुसाफा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह थाना बकेवर व कांस्टेबल शशि शेखर राय शामिल है।

टिप्पणियाँ