राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण कर कब्जेदारों से मुक्त कराई गई जमीने

 राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण कर कब्जेदारों से मुक्त कराई गई जमीने



ऊसर की भूमि पर बनेगी जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी


हुसैनगंज/फतेहपुर। विकासखंड भिटौरा के ग्राम बसोहनी में राजस्व टीम द्वारा जांच कर गाटा संख्या 1664 रकबा 1.03 1 ऊसर व गाटा संख्या 1664 ख  0.022 रास्ता व गाटा संख्या 1659 रकबा 0.1460 खलिहान और 1669 रकबा 0.045 रास्ता व गाटा संख्या 1639 रकबा 0.1090 चक का सीमांकन ग्राम प्रधान रामबाबू व ग्राम के संभ्रांत नागरिकों के समक्ष राजस्व टीम के द्वारा किया गया। ऊसर की भूमि पर 32 गुना 66 मीटर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी के निर्माण हेतु मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट के सुपुर्द की गई एवं शेष भूमि पर अवैध कब्जा धारी मातादीन पुत्र किशन सोनकर से खाली कराकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया एवं गाटा संख्या 1659 रकबा 0. 1460 पर राम सजीवन पुत्र भिखारी जो अपने खेत में मिलाकर अवैध कब्जा किए हुए थे। जिसे खाली कराकर गाटा संख्या 1669 रकबा 0.0450 रास्ता की भूमि जिस पर संत कुमार पुत्र गोपाल अपने खेत में मिलाकर कब्जा किए हुए था जिसे खाली कराया गया एवं गाटा संख्या 1639 रकबा 0.0 990 हे. का सीमांकन कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया। जांच करने वाली राजस्व टीम की तरफ से राजस्व निरीक्षक राम दत्त शुक्ला, लेखपाल धर्मेंद्र वर्मा तथा लववीर सिंह रहे मौजूद। वही ग्रामीणों में मुख्य रूप से राम सिंह पटेल, संत कुमार पाल, प्रशांत पटेल, सुरेश कुमार, राममिलन, सुखराम, अमर सिंह, शिवदास, जयराम पटेल, बाबूलाल, अजय पाल तथा राधेश्याम आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ