सनातन धर्म प्रचार मंच द्वारा गमन पथ यात्रा में गए पांच सह यात्रियों को किया गया सम्मानित
फतेहपुर।सनातन धर्म प्रचार मंच द्वारा मोहित ब्रिक फील्ड धनीपुर बहुआ में राम वन गमन पथ यात्रा में गए पांच सह यात्रियों को जिसमें भोला प्रसाद मिश्र शोभा सिंह राज किशोर अग्निहोत्री श्याम शंकर त्रिपाठी एवं रामबाबू अवस्थी को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रमोद द्विवेदी द्वारा पांचो यात्रियों का मनोबल बढ़ाते हुए यात्रा के दौरान ही धूम्रपान निषेध और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार करने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की गई इस अवसर पर भोला प्रसाद मिश्र द्वारा अयोध्या नगरी से लेकर रामेश्वरम तक के सभी आश्रमों तीर्थ स्थानों जैसे श्रृंगवेरपुर भारद्वाज आश्रम बाल्मीकि आश्रम अनुसूया आश्रम सुतीक्ष्ण आश्रम शबरी आश्रम किष्किंधा पर्वत सहित पंपा सरोवर की पुरी जानकारी देते हुए यात्रा का वर्णन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर मुन्ना सिंह भदौरिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बहुआ , रणविजय सिंह कल्लू सिंह इंद्र विजय सिंह राकेश पटेल गणेश अवस्थी ओंकार सिंह इंद्रपाल सिंह चंद्रिका सिंह अजय सिंह चौहान ओ पी तिवारी आदर्श मिश्रा दीपक अग्निहोत्री सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जन कल्याण महासमिति के सचिव बीपी पांडे द्वारा किया गया साथ ही आए हुए अतिथियों का धन्यवाद सनातन धर्म प्रचार मंच के प्रवक्ता प्रेम शंकर मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सह भोज का आयोजन प्रमोद द्विवेदी द्वारा किया गया।