ललौली पुलिस ने धर्मपरिवर्तन की आरोपी महिला को
भेजा जेल
फतेहपुर। चर्च में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने तीसरी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे के कन्हैया नगर पूर्वी गांधीनगर मोहल्ले में करीब आठ साल से संचालित चर्च में 23 अक्तूबर को धर्मांतरण कराए जाने का मामला उजागर हुआ था। पुलिस ने जहानाबाद के नोनारा गांव निवासी पादरी जयलाल गिहार व उसके सहयोगी बरौहां निवासी किशोरी रैदास को जेल भेजा था। पुलिस ने फरार तीसरी फरार आरोपी गांधीनगर पूर्वी निवासी फूला देवी (40)पत्नी रामबाबू को बहुआ से गिरफ्तार किया। मामले में नामजद आरोपियों में श्रीमती और महक फरार हैं। चर्च की मुख्य संस्था एफएमपीवी नया जीवन ट्रस्ट में लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।