रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत

 रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत 



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तीनगर रोडवेंज वर्कशाप डीपो के समीप गुरूवार की शाम रोडवेज की टक्कर लगने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहा इलाज के दौरान दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार शहर के शान्तीनगर निवासी स्व0 पंकज की पत्नी पुष्पा देवी बुधवार की शाम ज्वालागंज दवाई लेने आई थी वापस लौटते समय जब वह रोडवेट डीपो वर्कशाप में पहुची तभी पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल बृद्धा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने घायल वृद्ध महिला की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। लेकिन पैसे के अभाव में परिजन कानपुर लेे जाने में असमर्थ रहे और जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था जहा देर शाम उसने दम तोड दिया। वही घटना की सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्चरी हाउस पहुच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


अंतिम संस्कार में युवक की डूबकर मौत 


फतेहपुर। अंतिम संस्कार के लिए भिटौरा 24 वर्षीय युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। जिसका शव दस घंटे बाद असनी पुल से आठ किलोमीटर आगे पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अरबपुर मोहल्ला निवासी गोकरन का पुत्र हरी अपने रिस्तेदार प्रभु के बहनोई के अन्तिम संस्कार में भिटौरा गया था बताते है कि नहाते समय युवक डूब गया। जब तक इसकी जानकारी परिजनो केा हुई तब तक वह बहकर दूर निकल गया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोरो को गंगा मे उतारा काफी प्रयासो के बाद भी सफलता न मिली। लगभग दस घंटे के बाद असनी पुल से आठ किलोमीटर आगे झाड में ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर बिच्छेदन गृह भेज दिया। 


ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर की मौत


फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में बुधवार की शाम शौचक्रिया कर वापस लौट रहे 15 वर्षीय किशोर को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा निवासी हरीलाल का पुत्र शिवम बुधवार की शाम लगभग साढे चार बजे शौचक्रिया के लिए गया था वापस लौटते समय जब वह सडक पार करने लगा इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


संदिग्ध अवस्था में महिला फांसी पर झूली 


मृतका के भाई ने लगाया मार डालने का आरोप 


फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम बरई में बुधवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में 24 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के भाई ने पति, सांस व ननद पर मार डालने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने पति को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार थाने के बरई गांव निवासी धर्मेन्द्र की पत्नी नीतू ने बुधवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस मेें मृतका का भाई धर्मेन्द्र रज्जीपुर थाना हथगाव ने बताया कि उसने अपने बहन की शादी चार वर्ष पूर्व की थी और हैसियत के साथ दान दहेज दिया था बाद में ससुरालीजन बाइक की मांग को लेकर प्रताडित करते थे वही मृतका का जेठ कमलेश ने बताया कि पति शराब पीकर अकसर मारता पीटता जरूर था लेकिन दहेज की मांग कभी नही की गई दोनो के बीच शराब पीने को लेकर कहा सुनी होती थी इसी कारण नीतू ने घटना को अंजाम दिया। 


युवती समेत दो ने किया जान देने का प्रयास 


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत युवती समेत दो लोगो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहा दोनो की हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा कस्बा निवासी स्व0 भोला सिह की 22 वर्षीय पुत्री सुप्रिया ने आज दिन लगभग में ग्यारह बजे मां की डाट से छुब्ध जहर खा लिया इसी प्रकार हथगांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी राममनोहर का तीस वर्षीय पुत्र कल्लू ने घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की कुछ समय बाद जब दोनो की हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने तत्काल उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने देानो की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।

टिप्पणियाँ