उप कृषि निदेशक ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की किया अपील

 उप कृषि निदेशक ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की किया अपील



फतेहपुर उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने कहा  कि फसल अवशेष (पराली) आदि को न जलायें अपितु यदि खेतों में फसल अवशेष (पराली) आदि है तो अपने ग्राम प्रधान या लेखपाल को सूचित कर अवगत करा दें ताकि फसल अवशेष को नजदीकी गौशाला में संरक्षित किया जा सके। खागा तहसील में 17 स्थानों, सदर तहसील में 13 स्थानों एवं बिन्दकी तहसील में 12 स्थानों में चौपाल लगाकर किसान भाइयों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जनपद स्तर पर बने कन्ट्रोल रूम में पराली दान करने हेतु आज सदर तहसील से 01 किसान ने अपनी सहमति / नाम लिखाया गया है। विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आज मलवाँ में आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसल अवशेष न जलाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और निःशुल्क डिकम्पोजर वितरित किया गया। जनपद के प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर डिकम्पोजर किसानों को निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। डिकम्पोजर की एक बोतल एक एकड़ क्षेत्रफल हेतु पर्याप्त होती है जिसकी सहायता से कृषक अपने खेत में ही डिकम्पोजर का प्रयोग कर में वृद्धि होगी एवं उत्पादकता में भी वृद्धि होगी । शीघ्रता से फसल अवशेषों को सड़ाकर खाद बना सकते हैं, जिससे खेतों में जीवाश की मात्रा एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी ।

टिप्पणियाँ