जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर बाहर से दवा लिखने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत,
बांदा - आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जिला अस्पताल के कुछ डाक्टरों के द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिखी जाती है जबकि मरीजों की उक्त बीमारी की दवा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है जिले के दूरदराज के गांवों से गरीब लोग जिले मै इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां दवा होने के बावजूद डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिख दी जाती है
डॉक्टर के द्वारा मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा लिखने का कारण या तो मेडिकल स्टोरों से कमीसन खोरी या फिर जिला अस्पताल की दवाओं को बाहर मेडिकल में बेंच दिया जाता है। ये एक बड़ा प्रश्न है कि या तो जिला चिकित्सालय में पर्याप्त दवा नहीं है या फिर यहां की दवाओं को बेच दिया जाता है ! गरीब मरीज डाक्टरों के इस रवैए से बाहर से दवा लाने को मजबूर हैं।
कई डॉक्टरो की ऐसी शिकायतें पूर्व में भी कई मरीजों ने किया है लेकिन रसूखदार व ऊपर तक पहुंच होने की वजह से आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई !