जैन समाज द्वारा निकाली गई पालकी शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत,

 जैन समाज द्वारा निकाली गई पालकी शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत,



चांदी की पालकी में विराजमान मां जिनवाणी की जगह-जगह हुई आरती



बांदा - शोभा यात्रा में बडी संख्या में जैन अनुयाई उपस्थित रहे जहां महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर डांडिया और भजन गा रही थी वहीं पुरुष नवयुवक भी   सिर में पगड़ी बांधे गगन भेदी  जयकारा लगा रहे थे, तू स्वयं भगवान हैं, तारण  गुरु का क्या संदेश  जिओ ओर जीने दो, जैसी करनी यहां कर रहा वैसा ही फल पाएगाआदि जयकारे  लगाए।

 बता दें कि आज जैन संत आचार्य ,महामंडलेशवर श्री मद तारण तरण स्वामी की  574 वी जन्म जयंती है जिस के उपलक्ष में आज जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और पालकी में विराजमान  माँ जिनवाणी  की जगह जगह आरती हुई शोभा यात्रा छोटी बाजार जैन मंदिर से उठी और झंडा चौराहा ,कैलाशपुरी, बलखंडी नाका ,रामलीला, चौक बाजार ,कोतवाली रोड होते हुए वापस छोटी बाजार जैन चैत्यालय में समापन हुआ। शोभायात्रा के बारे में   जैन समाज के लोगों ने बताया कि शोभायात्रा निकालने का उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी की वाणी का, उपदेशों का प्रचार प्रसार कर के लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना है तारण तरण स्वामी सोलहवी शताब्दी के महान संत थे जिन्होंने आडंबर वाद बलि प्रथा जैसे कृतियों का प्रखर विरोध कर समाज को जागरूक करने का कार्य किया था एवं लोगो को धर्म का सही मार्ग बताया। इस अवसर पर राकेश जैन प्रकाश जैन। मुकेश जैन प्रमोद जैन प्रदीप जैन विपिन जैन राहुल जैन सुनील जैन संदीप जैन लालू जैन संजीव जैन  बालिका मंडल महिला मंडल आदि कार्यकर्ता एवं समाज बंधु शामिल रहे

टिप्पणियाँ